SBDS College अहरवा में हरियाली तीज का त्यौहार
शहीद बाबा दीप सिंह शिक्षण महाविद्यालय अहरवा में हरियाली तीज का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।जिसमें बीएड व डीएड के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।इस अवसर पर संस्था के संरक्षक डॉ़ वीरेंद्र सिवाच व डॉ शरणजीत कौर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि तीज के त्यौहार को सैकड़ों वर्षो से भारत में मनाया जा रहा है ।देवी पार्वती को 108 जन्मों तक प्रतीक्षा करने के बाद भगवान शिव ने उन्हें अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया और तीज के दिन 3 दिन के त्यौहार में भगवान शिव और पार्वती के पुनर्मिलन का उल्लेख किया गया है ।इसे सावन का त्योहार भी कहा जाता है ।हरितालिका तीज का नाम मानसून की शुरुआत से जुड़े हरियाली से मिलता है। बीएड व डीएलएड के विद्यार्थियों में मेहंदी प्रतियोगिता करवाई गई जिसका परिणाम इस प्रकार रहा सुनीता प्रथम , द्वितीय रेखा रानी व अनु और तृतीय स्थान पर सुमन रही। विद्यार्थियों द्वारा गिद्दा भी प्रस्तुत किया गया ।अंत में प्राचार्य डॉ ममता चौधरी ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी ।इस अवसर पर डायरेक्टर कमलदीप सिंह, रमनदीप सिंह, रसपाल सिंह ,विकास कुमार ,कमला जोशी ,रविकांत गर्ग ,रेनू देवी, शितु रानी, रितु रानी ,संदीप आदि स्टाफ सदस्य मौजूद थे।
SBDS College of Education
Click To Home